Neha Dhupia Wedding: Neha विदाई में हो गई Emotional, पापा को गले लगा खोब रोई | Boldsky

2018-05-12 102

Neha Dhupia tied the knot with Angad Bedi, their Marriage was private affair, but Neha and Angad wedding Pictures goes viral,and Today we came across a super emotional moment from the wedding with Neha hugging her dad during the traditional chooda ceremony. Honestly, if that pictures doesn't make you emo, we don't know what will, you cold-blooded monster.

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने अपने ब्वॉयफ्रेंड अंगद बेदी के साथ एक प्राइवेट सेरेमनी के दौरान शादी कर सभी को हैरान कर दिया है. बता दें, नेहा शादी के दौरान काफी इमोशनल हो गई थीं.दरअसल, हम बात कर रहे हैं नेहा धूपिया की बिदाई की. जहां नेहा काफी इमोशनल हो गईं और अपने आंसू रोक नहीं पाईं,नेहा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर हाल ही में सामने आई है जिसमें नेहा धूपिया पापा को गले लगाकर रोती दिख रही हैं.